पर सबसे कम समझा गया
शब्द है प्यार
सबसे ज़्यादा चाहा गया
पर सबसे कम जीया गया
अहसास है प्यार
उससे पाने से ज्यादा
उसको देने मे था प्यार
उसके साथ रहने से ज़्यादा
उससे दूर होने मे है प्यार
जिये हुए को आत्मसात
करने मे है प्यार
महसूस करने को
तुम से
अभिव्यक्त करने मे है प्यार
पति को जो पुरुष बनाये
पत्नी को जो स्त्री बनाये
वह आत्मिक मिलन है प्यार
पुरुष की ज़रूरत हो
स्त्री का सम्पर्ण हों
तो उस अनाम रिश्ते का
नाम है प्यार
पुरुष को जो पुरुष बनाए
स्त्री को जो स्त्री बनाये
वह संपूर्ण कर्म है प्यार
सच कहने की जो ताकत दे
सच स्वीकारने की जो शक्ति दे
वह भावना है प्यार
अभिनव हो तभी है प्यार
बाकी सब है व्यवहार
No comments:
Post a Comment