
राम लौटे थे अयोध्या दिवाली पर
या दिवाली मनाई जाती हैं
क्युकी राम अयोध्या लौटे
पर तब से
दिवाली आती हैं हर साल
दीप भी जलते हैं सुबह तक हर साल
वो
दिवाली कब आयेगी
जब सारी बुराई जल जायेगी
और
अच्छाई का वनवास ख़तम होगा
राम का वनवास ख़तम हुए तो युग बीते
पर अच्छाई का वनवास अनंत काल से
अनंत काल तक चल रहा हैं
आईये दिवाली पर
अच्छाई को घर वापस लाये
और
सचाई के दीप जलाये
No comments:
Post a Comment