मानसून
मुझे तो मानसून कुछ ऐसा लगता हैं
माँ के बिना सूना
अगर माँ ना हो तो
मुश्किल होता हैं
मिलना शिशु को पहला
दुग्ध आहार
जो बचाता हैं व्याधियों से और
देता हैं जीवन
मानसून
देती हैं वो बूंदे
जो खेतो की प्यास बुझाती हैं
और फसले लाती हैं
फसले जो देती हैं जीवन
मुझे तो मानसून कुछ ऐसा लगता हैं
माँ के बिना सूना
अगर माँ ना हो तो
मुश्किल होता हैं
मिलना शिशु को पहला
दुग्ध आहार
जो बचाता हैं व्याधियों से और
देता हैं जीवन
मानसून
देती हैं वो बूंदे
जो खेतो की प्यास बुझाती हैं
और फसले लाती हैं
फसले जो देती हैं जीवन
No comments:
Post a Comment